
हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के हिसार में गुरुवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल के 112वें जन्मोत्सव पर जिला प्रधान अमित बूरा और जिला प्रभारी अनिल बालकिया के नेतृत्व में आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस कड़ी में हिसार में गुरुवार काे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में देवीलाल की प्रतिमा
पर माल्यर्पण किया गया। इस मौके पर देवीलाल के संघर्ष में साथ रहे सभी बुजुर्गो को
शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। शहर के टाऊन पार्क, माडल टाऊन एक्सटेंशन, नारनौंद के
बास गांव, हांसी के सिसाय, आदमपुर के चुली बागड़ियान व अन्य कई स्थानों पर देवीलाल की
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रधान अमित बूरा ने अपने संबोधन में कहा कि उप- प्रधानमंत्री
होते हुए भी चौ. देवीलाल एक साधारण जीवन जीते थे। दिल्ली से हिसार आते हुए गांव दर
गांव में रुककर लोगों के बीच बैठकर उनका हालचाल जानते हुए उनकी समस्याओं का निवारण
भी करते थे। देश व प्रदेश का ऐसा कोई गांव नही होगा, जहां उनके सौहार्द, प्रेम व सहानुभूति
को कोई याद ना करता हो। विशेष तौर पर किसानों के बीच रहकर उन्होंने सदैव देश के
किसानों का भला किया। उनका पूरा जीवन एक खुली किताब के पन्ने की तरह रहा है। जिसे हर
आदमी बाखूबी जानता है।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
