HimachalPradesh

आईआईएम सिरमौर में वायुसेना अधिकारियों का सम्मान, छात्रों को दिया नेतृत्व व देशसेवा का संदेश

आई आई एम सिरमौर  ने वॉर हीरोज विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता को किया सम्मानित

नाहन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता को सम्मानित किया गया। विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ को हाल ही में “मेंशन-इन-डिस्पैचेज” राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है।

इस आयोजन में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भाग लिया और दोनों अधिकारियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को सराहा। समारोह के दौरान परिसर में गर्व और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना में सेवा के दौरान साहस, टीमवर्क और कर्तव्यनिष्ठा सबसे जरूरी मूल्य हैं। वहीं स्क्वाड्रन लीडर अंकिता ने अपने संबोधन में अनुशासन, एकता और देशभक्ति के महत्व पर बल दिया। दोनों अधिकारियों की बातें सुनकर छात्रों को नेतृत्व और सेवा भावना की नई प्रेरणा मिली।

आईआईएम सिरमौर के निदेशक प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने दोनों अधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसे जांबाज अधिकारियों की मेजबानी कर रहे हैं। इनका जीवन और सेवा भावना छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top