
बीकानेर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण के कार्यों को मंजूरी मिलने के बाद आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर आगमन पर भाजपा देहात जिला पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में स्वागत किया।
जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से, बीकानेर -दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिल गई है। उसके साथ लालगढ़–बीकानेर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण को मंजूरी दिलवाकर जो ऐतिहासिक कार्य हुआ है वो बीकानेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, उसके लिए आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सम्मान कर आभार जताया है। आज के सम्मान समारोह में भवानी पाईवाल, मुकेश शर्मा, महेंद्र ढाका, भंवर जांगिड़, राजाराम ओझा, विजयपाल कूकना, जैना महाराज, रामरतन सिहाग, अर्जुन कड़वासरा, गोपालदास सुरपुरा, देवीलाल मेघवाल, दौलत सारण ने स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
