
जम्मू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष राकेश महाजन ने त्रिकुटा नगर स्थित डॉ. के.डी. मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर महाजन ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा और समर्पण प्रशंसा से कहीं अधिक के योग्य है। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही डॉ. के.डी. मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी उपलब्धियां हासिल कर सका है। महाजन ने अस्पताल की उपलब्धियों की भी सराहना करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेत्र अस्पतालों में से एक बताया, जो मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक डॉ. जे.पी. सिंह ने अपने संबोधन में टीमवर्क और नवाचार को आधुनिक स्वास्थ्य सेवा की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी मेडिकल प्रोफेशनल्स का धैर्य और सेवा भाव यह सुनिश्चित करता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचें। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, भाजपा ट्रेड सेल संयोजक श्याम लाल लैंगर, सीईओ डॉ. सुमित शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा शर्मा ने किया, जिन्होंने अस्पताल स्टाफ की सेवा भावना की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
