–
सहकारिता मंत्रालय की ‘मंथन बैठक’ से पहले हरियाणा भवन में रोपे 2 पौधे
चंडीगढ़, 30 जून (Udaipur Kiran) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि व प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के करीब यह अभियान हमारी जिम्मेदारी है, ताकि हम मिलकर देश व प्रदेश में पर्यावरण को बेहतर बना सकें।
सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा भवन परिसर स्थित डिस्पेंसरी में आम्रपाली आम एवं अमरूद के दो पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपित किए। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भारत मंडपम में राज्यों के सहकारिता मंत्रियों एवं प्रशासनिक सचिवों की बैठक में शामिल होने से पहले सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर बल दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थाई स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि एक हरे और समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने उपस्थितजनों के साथ-साथ आमजन से भी आह्वान किया कि वो भी पौधारोपण करते हुए प्रकृति संरक्षण की इस नायाब मुहिम का हिस्सा बनें।
(Udaipur Kiran) शर्मा
