RAJASTHAN

पूर्व सैनिकों और वीर योद्धाओं को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है ऑनर रन : आर्मी कमांडर मनजिंदर सिंह

पूर्व सैनिकों और वीर योद्धाओं को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है ऑनर रन : आर्मी कमांडर मनजिंदर सिंह

जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑनर रन 2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में सप्त शक्ति कमान के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मान देना तथा नागरिकों में फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि ऑनर रन सिर्फ एक फिटनेस कार्यक्रम नहीं है, बल्कि भारत की सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों और वीर योद्धाओं को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर उन बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है, जो हर चुनौती का सामना करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा हेतु निरंतर समर्पित रहते हैं। आर्मी कमांडर ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे आगे आएँ और 07 दिसम्बर को आयोजित होने वाली ऑनर रन में पूरे जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ भाग लें।

ऑनर रन को प्रतिवर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले एक वार्षिक आयोजन के रूप में स्थापित किया गया है। वर्ष 2025 में कुल पुरस्कार राशि ₹22.70 लाख है, और 21 किमी तथा 10 किमी श्रेणियों में नागरिकों और पूर्व सैनिकों दोनों के लिए भाग लेने का अवसर खुला है।

कार्यक्रम के दौरान कई प्रेरणादायक वीडियो संदेश साझा किए गए, जिनमें दीपा मलिक (पैरा-एथलीट एवं पद्मश्री सम्मानित), अनिर्बन लाहिड़ी (गोल्फर), मेजर डीपी सिंह (भारत के पहले ब्लेड रनर), कर्नल अनुज बिंद्रा (जिन्होंने अपनी अक्षमता को क्षमता में बदला) और अर्शदीप सिंह (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी) शामिल थे। इन संदेशों ने सभी उपस्थित लोगों को गर्व और उत्साह के साथ भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में ऑनर रन एम्बेसडर्स द्वारा भी संक्षिप्त उद्बोधन दिए गए, जिनमें ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह गुलिया (सेवानिवृत्त) – एक उत्साही वॉकर, सुश्री संगीता विष्णोई – ब्लेड रनर तथा हवलदार दिगेन्द्र कुमार, एमवीसी, एसएम (सेवानिवृत्त) – कारगिल युद्ध के वीर शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन इवेंट टी-शर्ट और मेडल के अनावरण के साथ हुआ, जिसे आर्मी कमांडर ने ब्रिगेडियर गुलिया और कार्यक्रम के मुख्य भागीदार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया।

ऑनर रन भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है – जो प्रत्येक नागरिक को पूर्व सैनिकों के सम्मान में दौड़ें, भारत के लिए दौड़ें के लिए प्रोत्साहित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव