HimachalPradesh

हरोली के शहीद को सेना का सम्मान, मां की आंखों से निकले आंसू

शहीद के परिवार को सम्मानित करते हुए।

ऊना, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उपमंडल हरोली के गांव कुठारबीत के मनोहर राणा की शहादत को एक बार फिर से याद किया गया। इस बार भारतीय सेना की आठवीं माउंटेंन डिविजन ने शहीद के घर पहुंचकर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में उनका सम्मान किया है। मंगलवार को सेना की तरफ से एक जेसीओ और दो जवानों ने कुठारबीत में पहुंचकर शहीद मनोहर राणा की माता कमला देवी को स्मृतिचिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और मनोहर राणा के अदम्य साहस व बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंति दी।

सेना की तरफ से मिले सम्मान और अपने जिगर के टुकड़े की वीरता और साहस के किस्से आर्मी जवानों के मुंह से सुन कर भावुक हो गई और आंखों से आंसू बहने लगे। इस दौरान आर्मी जवानों ने शहीद के नाम पर किये गए रावमापा कुठारबीत का भी निरीक्षण किया। शहीद मनोहर राणा के भाई यशपाल राणा ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा वीरों को नमन श्रृखंला चलाई गई है, जिसमें कारगिल युद्ध के शहीदों को घर पहुंचकर सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेना के जवानों ने घर पहुंचकर माता को सम्मानित किया है जिसके लिए हम सेना के आभारी हैं।

उन्होंने बताया कि छह जुलाई 1999 को उनके भाई मात्र 26 वर्ष की आयु में ही देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के जवान समय-समय पर उनके परिवार से मिलने आते रहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top