HimachalPradesh

आपदा में राहत कार्यों में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को मिला सम्मान

कांगड़ा के मटौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि एडीएम के साथ अन्य।

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा के मटौर में शुक्रवार को आयोजित “जिला स्तरीय समर्थ मेला-2025” में बतौर मुख्यातिथि एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कांगड़ा जिला में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं राहत कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही एसडीआरएफ, होम गार्ड्स एवं फायर सर्विसेज, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा मित्र टीमों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।

समर्थ अभियान के तहत आपदा-रोधी निर्माण एवं भवन मॉडल प्रदर्शनी वाद-विवाद प्रश्नोत्तरी पोस्टर-निर्माण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर मुख्यातिथि एडीएम शिल्पी बेक्टा ने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की सक्रिय भागीदारी तथा विभिन्न एजेंसियों के उत्कृष्ट समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि “समर्थ मेला जिला-स्तर पर आपदा प्रबंधन, शिक्षा संस्थानों और समुदाय के बीच एक सशक्त समन्वय का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रबंधन के लिए तैयारी, सहयोग और सामुदायिक सजगता अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं।

एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूंकपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल संदीप कुमार, प्रो. अजय कुमार, नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय मटौर तथा रॉबिन कुमार, डीईओसी समन्वयक, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top