
औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद में रविवार को नगर के पाता मार्ग स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के गौरव को उजागर करना और उसके सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना था। आयोजन में स्कूल परिवार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट अमरेश पांडेय ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजीत द्विवेदी ने की, जबकि संचालन रामजी मिश्रा ने किया। आयोजन सोशल वेलफेयर कमेटी और नेशनल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम में “हिंदी हमारा गौरव” तथा “शिक्षक दिवस जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिला टॉपर अभ्यांश पाल, ग्राम प्रधान व अधिवक्ता अमरेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि डॉ. गोविंद द्विवेदी, अपर्णा सिंह (राष्ट्रीय संयोजक, के.बी.टी. प्रोफेशनल विंग) समेत सेवानिवृत्त शिक्षक शिवप्रसाद स्वर्णकार को शिक्षा में योगदान, डॉ. अजीत द्विवेदी को साहित्यिक योगदान तथा सामाजिक कार्यकर्ता व सभासद प्रतिनिधि आसिफ राईन को समुदाय सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफजल अंसारी, सुनील यादव, अखिलेश पाल व बाबूराम राजपूत सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। सभी ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और सामाजिक उत्थान पर प्रेरणादायक विचार रखे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काव्य गोष्ठी रही, जिसमें कवियों और साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हिंदी के महत्व को रेखांकित किया।
समापन भाषण में डॉ. अजीत द्विवेदी ने हिंदी को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए सभी से इसे अपनाने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया। अंत में “हिंदी–हमारा गौरव” के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन हिंदी दिवस के साथ-साथ समाज में साहित्यिक उत्साह और सकारात्मक बदलाव का मंच सिद्ध हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
