Uttar Pradesh

वैश्य समाज की एकता से ही मिलेगा सम्मान और राजनीतिक भागीदारी : डॉ. सुमन्त गुप्ता

फोटो

औरैया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की आवश्यक बैठक शनिवार को गोपाल वाटिका आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पुरवार पाेरवार महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन पोरवाल रहे।

बैठक में समाज की एकजुटता, राजनीतिक भागीदारी और भावी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान डॉ. सुमन्त गुप्ता ने कहा कि देश की उन्नति में वैश्य समाज ने हमेशा तन-मन-धन से योगदान दिया है, फिर भी समाज को उसका उचित स्थान नहीं मिल पाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि “केवल एकजुटता से ही समाज को सम्मान और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है।

बैठक में आगामी 8-9 नवंबर को हरिद्वार के कनखल स्थित श्री परमार्थ ज्ञान मंदिर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन और अभिनंदन समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने औरैया से समाजजनों को अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए निःशुल्क बस उपलब्ध कराने की घोषणा की।

डॉ. सुतन्त गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी में दो स्लैब व्यवस्था लागू करने तथा ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कदमों से व्यापारियों और युवा पीढ़ी दोनों को राहत मिली है।

बैठक को अनूप गुप्ता, शिक्षक विपिन पोरवाल समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन एडवोकेट आनन्द नाथ गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, विचित्र पहल संस्था अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), मनोज गुप्ता एडवोकेट, संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, गीता पोरवाल बाबरपुर, बृजेंद्र पोरवाल, रामू किराना वाले समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top