RAJASTHAN

ईमानदारी, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें

ईमानदारी, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें

बीकानेर, 30 जून (Udaipur Kiran) । चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे 2025 के अवसर पर आज बीकानेर शाखा द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मूल संदेश था: आपकी क़ीमत आपके परिणाम से नहीं, आपके प्रयासों से तय होती है। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच और सतत प्रयासों की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।

सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डिविज़नल रेल मैनेजर बीकानेर, डॉ. आशीष कुमार ने जोशीले संबोधन में विद्यार्थियों को न केवल ईमानदारी और मेहनत के मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने सीए विद्यार्थियों को ईमानदारी, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) सीए सुधीश शर्मा रहे, जिनकी उपस्थिति और अनुभवों ने विद्यार्थियों को गहरी प्रेरणा प्रदान की।

मुख्य वक्ताओं में जयपुर से आए हुए सीए योगेश कुमार जांगिड़ एवं डॉ. पुष्पा शर्मा ने भी विचार रखे।

सीए हेत राम पूनिया (शाखा अध्यक्ष), सीए अभय शर्मा (CICASA चेयरमैन), एवं सीए राजेश भूरा (कोषाध्यक्ष) ने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top