
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लालगंज क्षेत्र के रामपुर कामता प्रसाद स्थित एकलव्य मंदिर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा, जब धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित धर्मांतरण विरोधी कार्यक्रम में पांच लोगों ने पुनः सनातन धर्म की शरण ली। हवन-पूजन और वैदिक रीति से जोखन पाल, गुलाब हरिजन, तिरसा देवी, श्रीराम और धर्मेंद्र हरिजन ने हिंदू धर्म में वापसी की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, धर्म रक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर धर्म जागरण का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि विजय नारायण शुक्ला (धर्म रक्षक, मांडा) ने कहा कि धर्म के नाम पर लालच और प्रलोभन देना अधार्मिक कार्य है। जो लोग आज अपने मूल धर्म में लौटे हैं, उन्होंने समाज में एकता और जागरूकता की मिसाल पेश की है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने कहा कि धर्म रक्षा किसी संगठन का नहीं, बल्कि हर सनातनी का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गौरवेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मांतरण केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का विषय है। हमें अपनी जड़ों की रक्षा के लिए संगठित रहना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केवला प्रसाद
आदिवासी ने की और संचालन उमेश ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा