West Bengal

हुगली में छात्रा से अभद्र व्यवहार के आरोप में गृहशिक्षक गिरफ्तार

हुगली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हुगली जिले के चुचुड़ा इलाके में एक निजी शिक्षक पर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। आरोप है कि जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने शिक्षक के किराए के घर पहुंची, उस समय वहां कोई अन्य छात्र या छात्रा मौजूद नहीं था। इसी दौरान शिक्षक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। घटना के बाद शुक्रवार को छात्रा के परिवार ने आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपित शिक्षक पूर्व बर्दवान जिले का निवासी है और हुगली के एक कॉलेज में पार्ट-टाइम लेक्चरर के रूप में कार्यरत है। वह पिछले कुछ वर्षों से चुचुड़ा में किराए के घर में रहकर छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता है। सुबह से शाम तक उसके घर पर छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलती हैं।

आरोप है कि पिछले मंगलवार को एक कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा जब ट्यूशन के लिए पहुंची, तब शिक्षक ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। उस समय कमरे में केवल वही दोनों मौजूद थे। छात्रा ने शुक्रवार को चुचुड़ा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने से पहले छात्रा के परिवार ने शिक्षक पर हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई।

घटना की जानकारी मिलने पर हुगली-चुचुड़ा नगर पालिका की 11 नंबर वार्ड की पार्षद मौसुमी बसु चट्टोपाध्याय मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को तुरंत फोन किया। इस तरह की घटना गंभीर है, लेकिन पहले इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए। अगर आरोप सही हैं, तो यह शिक्षक-छात्रा संबंधों के लिए शर्मनाक है, लेकिन यदि झूठे हैं तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।”

हालांकि, स्थानीय लोग और जिन परिवारों के बच्चे उस शिक्षक से पढ़ते हैं, वे इस आरोप पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। एक अभिभावक ने कहा, “हमारे सर बहुत ही शालीन व्यक्ति हैं। वे हमेशा दरवाज़ा और खिड़कियां खोलकर पढ़ाते हैं। किसी ने उन्हें फंसाया है।”

एक छात्रा ने कहा, “मैं पिछले तीन साल से सर के पास पढ़ती हूँ। उन्होंने कभी गलत व्यवहार नहीं किया। यह आरोप झूठा है।”

फिलहाल, पुलिस ने शिक्षक को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। शनिवार को उन्हें चुचुड़ा पोक्सो अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top