इटानगर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नातुंग ने शुक्रवार को पूर्वी कामेंग जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और नवनिर्मित संरचनाओं का लोकार्पण किया।
वाटे में बन रहे कृषि महाविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा नातुंग ने सबसे पहले की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, कृषि सचिव, लोक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव, पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता, जिला उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
कामेंग नदी पर बने डब्ल्यूआरएसबी पुल का उद्घाटन कर नातुंग ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई दिशा दी। साथ ही, उसी नदी पर आरसीसी पुल की आधारशिला रखी गई। कृषि कॉलेज के लिए एक नई जलापूर्ति परियोजना को भी मंत्री ने समर्पित किया।
इसके बाद नातुंग ने बाना मुख्यालय में नए आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही छह गांवों और मुख्यालय के लिए चल रही समेकित पेयजल योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बिचोम, कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
पूर्वी कामेंग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के लिए बाना के आईटीआई को एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
फिलहाल राज्य में कुल पांच सरकारी आईटीआई संचालित हो रहे हैं—रोइंग, तबारिजो, डिरांग, युपिया (महिला) और बालिनोंग (मियाओ)। इनमें से पहला आईटीआई 1971-72 में रोइंग में स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना था।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
