RAJASTHAN

गृहमंत्री अमित शाह 21 को आएंगे जोधपुर

jodhpur

जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार, 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे। वे यहां पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर, जोधपुर के भवनों के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

कार्यक्रमानुसार गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 3.55 बजे एयरपोर्ट से सीधे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाह दोपहर 4.10 बजे से सांय 5.30 बजे तक आयोजित शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वे सांय 5.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.55 बजे सूरत, गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top