RAJASTHAN

संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त गृह संपर्क अभियान 26 अक्टूबर से

संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त गृह संपर्क अभियान 26 अक्टूबर से

अजमेर, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त देशभर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ प्रांत में गृह संपर्क अभियान 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगा। अगले 20 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में संघ के कार्यकर्ता सभी परिवारों में साहित्य लेकर घर-घर जाएंगे और परिवारों से सम्पर्क करेंगे।

राजस्थान क्षेत्र कार्यकारी सदस्य हनुमान सिंह ने जानकारी दी कि संघ के शताब्दी वर्ष के निमित विजयादशमी उत्सव बस्ती एवं मंडल स्तर पर मनाया जा चुका है। उसी कड़ी में देशभर के अलग-अलग प्रांत में अलग-अलग समयावधि में गृह संपर्क अभियान प्रारंभ होने जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि साहित्य साथ में लेकर गृह सम्पर्क कार्यक्रम के सफलता के लिए संघ के पदाधिकारियों ने तीर्थराज पुष्कर स्थित बटबाय गणेश जी महाराज एवं जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर में विधि विधान से पूजन किया और अभियान की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा ।

इस दौरान प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत विजयवर्गीय, अजमेर जिला संघचालक गोविंद जिंदल, पुष्कर खंड रामनिवास वशिष्ठ, किशनगढ़ संघचालक रामावतार अग्रवाल, नंदू पंवार, बालकृष्ण, प्रांत प्रचारक मुरलीधर, विभाग प्रचारक शिवराज उपस्थित रहे। पूजा अर्चना ब्रह्मा मंदिर के स्थानीय पुजारियों ने विधि विधान से करवाई एवं सभी ने अभियान की सफलता की कामना के लिए ब्रह्मा जी से आशीर्वाद लिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top