HEADLINES

पवित्र छड़ी मुबारक को ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया

श्रावण अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए पवित्र छड़ी मुबारक को ले जाया गया ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर

श्रीनगर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र छड़ी मुबारक को सदियों पुरानी परंपराओं के अनुसार हरियाली अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में गुरुवार को गोपाद्री पहाड़ियों पर स्थित ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।

छड़ी के संरक्षक गिरि ने बताया कि शंखनाद की ध्वनि से वातावरण में ऊर्जा का संचार हुआ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पवित्र छड़ी के साथ आए साधुओं ने भी पूजा में भाग लिया और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देवी के दर्शन के लिए छड़ी मुबारक को हरि पर्वत स्थित शारिका-भवानी मंदिर भी ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रविवार को श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी स्थापना की रस्में निभाई जाएंगी, जिसके बाद मंगलवार को नाग-पंचमी के अवसर पर अखाड़े में छड़ी पूजन किया जाएगा। पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रात्रि विश्राम के बाद 9 अगस्त को श्रावण-पूर्णिमा की सुबह महंत पवित्र छड़ी को पूजन और दर्शन के लिए पवित्र अमरनाथ गुफा ले जाएंगे।——————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top