
कोलकाता, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
सितंबर शुरू होते ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है। महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक कई बड़े त्योहारों के चलते कर्मचारियों को लंबी छुट्टियों का लाभ मिलने वाला है ।
तीन सितंबर को करम पूजा के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, नगरपालिकाएं और सरकार द्वारा पोषित संस्थान बंद रहेंगे। इसके बाद पांच सितंबर को फतेहा-दोआज-दहम की छुट्टी है। छह और सात सितंबर को क्रमशः शनिवार और रविवार का नियमित अवकाश तो है ही।
इसके बाद महीने के अंत में दुर्गापूजा की लंबी छुट्टियां रहेंगी। 26 सितंबर से शुरू होकर यह छुट्टियां सात अक्टूबर तक जारी रहेंगी। इसमें शनिवार और रविवार को मिलाकर कर्मचारियों को कुल 12 दिनों का अवकाश मिलेगा। इसके अलावा अक्टूबर के अंत में कालीपूजा, भाईफोंटा और छठ पूजा के अवसर पर भी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
इस तरह सितंबर और अक्टूबर सरकारी कर्मचारियों के लिए लगातार छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
