
नैनीताल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को चार पर्वतीय विकास खंडों-भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर व कोटाबाग में मतदान होना है। इस संबंध में नैनीताल जिला प्रशासन के गत 22 जुलाई के आदेश के दृष्टिगत कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने सोमवार को विश्वविद्यालय और इसके परिसरों में अवकाश घोषित कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
