
प्रयागराज, 17 जून (Udaipur Kiran) । आनंद हॉकी एकेडमी और नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रथम हाफिज गजनफर उल्ला इलाहाबाद हॉकी लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।
मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये पहले मैच में आनंद हॉकी एकेडमी ने एमआईसी को 3-4 से हराया। एमआईसी के लिए 22 वें मिनट में असगर अली और 50वें मिनट में शशि राय ने गोल किया। आनंद हॉकी एकेडमी की ओर से 51वें व 53वें मिनट में विशाल ने एवं 58वें मिनट में निखिल ने गोल किया।
दूसरे मैच में नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ने एमएमएम स्टेडियम को 8-1 से हराया। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के लिए शहजाद अली ने तीन (50, 56, 59वें मिनट), फहद ने दो (39, 52वें मिनट) और 25वें मिनट में इरफान, 28वें मिनट में अदनान 48वें मिनट में हैदर अली ने एक-एक गोल किया। स्टेडियम के लिए एक मात्र गोल 32वें मिनट में संस्कार रावत ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
