
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने शनिवार को अपने 2025–26 सीज़न के पुरुष और महिला लीग के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा की। भारत की इस प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता के नए सीज़न की घोषणा रांची स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के महासचिव एवं हीरो हॉकी इंडिया लीग गवर्निंग कमेटी के सदस्य भोला नाथ सिंह, रांची रॉयल्स टीम के मालिक अलविश एम.ए., तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह, आशिष तानी पुर्ति, संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग, निक्की प्रधान और ब्यूटी डुंग डुंग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रांची रॉयल्स टीम का नया आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया गया, जो झारखंड की समृद्ध हॉकी परंपरा और ऊर्जा का प्रतीक है।
पुरुष और महिला लीग का कार्यक्रम
इस बार पुरुष लीग तीन प्रमुख शहरों — चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में आयोजित होगी, जबकि महिला लीग पिछले वर्ष की तरह पूरी तरह रांची में खेली जाएगी।
पुरुषों की हीरो एचआईएल का आगाज़ 3 जनवरी 2026 को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होगा, जहां मेज़बान तमिलनाडु ड्रैगन्स और हैदराबाद तूफान्स के बीच रोमांचक उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। पुरुष लीग में आठ टीमें, तमिलनाडु ड्रैगन्स, हैदराबाद तूफान्स, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स (पिछली चैंपियन), वेदांता कलिंगा लैंसर्स, रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स और एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की टीमें हिस्सा लेंगी।
महिला हीरो एचआईएल की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगी। उद्घाटन मैच रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा। महिला लीग में कुल चार टीमें रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब, और श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स भाग लेंगी।
पुरुष एचआईएल फॉर्मेट
पुरुष लीग तीन चरणों में खेली जाएगी —
पहला चरण: चेन्नई (3–9 जनवरी)
दूसरा चरण: रांची (11–16 जनवरी)
तीसरा और अंतिम चरण: भुवनेश्वर (17–26 जनवरी)
सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ेंगी। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ में पहुंचेंगी, जिनमें क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर (23 जनवरी), क्वालिफायर-2 (25 जनवरी) और फाइनल (26 जनवरी, कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर) खेला जाएगा।
फाइनल से पहले तीसरे स्थान का मुकाबला भी 26 जनवरी को होगा।
महिला एचआईएल फॉर्मेट
महिला लीग डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, यानी हर टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 10 जनवरी 2026 को फाइनल खेलेंगी।
इस अवसर पर डॉ. दिलीप तिर्की, चेयरपर्सन,हीरो हॉकी इंडिया लीग गवर्निंग कमेटी ने कहा,“पिछले सीज़न की सफलता के बाद इस बार भी प्रशंसकों को उच्चस्तरीय मुकाबले देखने को मिलेंगे। पुरुष लीग को तीन शहरों में विस्तार देना हमारे लिए गर्व की बात है। इससे देशभर के हॉकी प्रेमी सीधे मैदान पर रोमांच का अनुभव कर पाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा,“अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी और बढ़ता फैनबेस लीग को वैश्विक मानकों तक ले गया है। यह सीज़न न केवल बेहतरीन हॉकी का प्रदर्शन करेगा बल्कि नए खिलाड़ियों को प्रेरित भी करेगा।”
भोला नाथ सिंह, सदस्य, एचआईएल गवर्निंग कमेटी ने कहा, “हीरो हॉकी इंडिया लीग अब हॉकी का त्यौहार बन चुकी है। यह भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक मंच पर लाती है। कई शहरों में होने वाले मुकाबले और फैन एंगेजमेंट के कारण यह सीज़न अब तक का सबसे रोमांचक साबित होगा।”
आंकड़ों में एचआईएल 2025–26
महिला लीग: 13 मैच
पुरुष लीग: 33 मैच
विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी:
महिला लीग में 10+ देशों (नीदरलैंड, बेल्जियम, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन आदि) से खिलाड़ी
पुरुष लीग में भी 10+ देशों (अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया आदि) से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे