
नारनौल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय ने जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाली ‘विकसित भारत युवा संसद 2026’ की जिम्मेदारी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ को सौंपी है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई इस प्रतियोगिता का संयोजन करेगी। इस प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा प्रतिभागिता कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने गुरुवार को अपने संदेश में विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्त्वपूर्ण बताया।
विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता ‘आपातकाल के 50 वर्षः भारतीय लोकतंत्र के लिए सीख‘ विषय पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को विषय पर भाषण के लिए तीन मिनट का समय दिया जाएगा। निर्णायक मंडल के चार सदस्यों द्वारा इसका मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में महेंद्रगढ़ जिले से कुल 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में जिला स्तरीय राउंड से चयनित युवा राज्य स्तरीय राउंड में हिस्सा लेंगे। तीसरे चरण व अंतिम चरण में राज्य स्तर के शीर्ष फाइनलिस्टों को विकसित भारत युवा संसद के समापन में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा।
हकेवि एनएएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ. मुकेश व डॉ. युधवीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है व प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तरित विवरण व पंजीकरण लिंक हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
