Haryana

एचकेसीएल ने शुरू किए हरियाणा टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के रजिस्ट्रेशन

बैठक में तिरंगा लगाते हुए।

जींद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यस्तरीय हरियाणा टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया एचकेसीएल पोर्टल पर प्रारंभ कर दी गई है। महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला ने सोमवार को बताया कि यह राज्यस्तरीय परीक्षा पिछले कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है।

यह परीक्षा पूर्णत: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है बल्कि स्कूल स्तर पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और नवाचारी सोच को बढ़ावा देना भी है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर एचकेसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी, वर्जन कुलकर्णी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आशीष, क्षेत्रीय निदेशक जितेंद्र नेगी एवं महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला के बीच विस्तृत चर्चा हुई। सोमवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि प्रतियोगिता व्यापक स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।

एचकेसीएल सीईओ अभिजीत कुलकर्णी द्वारा बैठक में शामिल सभी को पॉकेट तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय दोनों कैटेगरी में प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्यस्तर पर चार ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम पांच बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम इनाम 5100, द्वितीय 4100, तृतीय 3100, चौथा 2100 एवं पांचवा इनाम 1100 रुपये होगा। साथ में सभी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार से जिला स्तर पर प्रत्येक ग्रुप के प्रथम तीन छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top