
बरेली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर में हिस्ट्रीशीटर के बेटों ने दहशत का नंगा नाच किया। पहले एक युवक को डंडों से पीटा। बचाने आईं उसकी नाबालिग बहनों को भी नहीं बख्शा। पीड़ित परिवार जब इंसाफ की गुहार लेकर कोतवाली पहुंचा, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से ही इनकार कर दिया। आखिरकार पीड़िता ने एडीजी से गुहार लगाई, जिसके बाद मंगलवार को मामला दर्ज हो सका।
आजमनगर में आर्युवैदिक डिग्री कॉलेज के पीछे रहने वाली कुसुम देवी ने बताया कि उनके पड़ोस में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विजय उर्फ कुप्पी का परिवार रहता है। 22 जून की रात करीब 8:15 बजे उनके बेटे यश को विजय के बेटे निखिल और देव उर्फ मुर्गा ने गालियां देनी शुरू कर दीं। जब यश ने विरोध किया तो वे लोग मुकदमा वापस नहीं लेने पर सबक सिखाने की धमकी देने लगे।
डंडों से पीटा, बहनों को भी नहीं छोड़ा
आरोप है कि दोनों ने यश को जमीन पर गिराकर बेरहमी से डंडों से पीटा। शोर सुनकर दौड़ीं उसकी नाबालिग बहनों को भी पीट दिया। मारपीट में यश गंभीर रूप से घायल हो गया। कुसुम देवी का आरोप है कि हमलावर धमकी दे रहे थे कि “घर में तमंचा और सट्टे की पर्चियां डलवाकर तुझे और तेरे बाप को फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।”
घटना के बाद पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि विजय उर्फ कुप्पी इलाके में सट्टे का कारोबार करता है और उसका इतना खौफ है कि कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं करता।
थक-हारकर पीड़िता ने एडीजी रमित शर्मा से शिकायत की। एडीजी के सख्त निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
