Jammu & Kashmir

पीएसए के तहत हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

History sheeter arrested under PSA

कठुआ/बिलावर 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कठुआ पुलिस ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में कई बार संलिप्तता के संबंध में एक व्यक्ति को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया है।

जिला मजिस्ट्रेट कठुआ के निर्देश पर आरोपी बिट्टू राम पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गली सदरोटा तहसील लोहाई मल्हार जिला कठुआ के विरुद्ध वारंट जारी किया गया। थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस थाना बिलावर की पुलिस पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जम्मू-कश्मीर लोक सुरक्षा अधिनियम 1978 की धारा 8 (1) (ए) के तहत उक्त वारंट को तामील किया, जो जिला पुलिस कठुआ से आरोपी के विरुद्ध डोजियर प्राप्त होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा जारी किया गया था। उक्त आरोपी आपराधिक और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आदी था। अंततः वारंट की तामील हुई और आरोपी को जिला जेल उधमपुर भ कठुआ/हीरानगर 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top