Chhattisgarh

कोरबा में साइकिल थान का हुआ ऐतिहासिक आयोजन

कोरबा में “साइकिल थान” का हुआ ऐतिहासिक आयोजन, लगातार बारिश के बीच प्रतिभागियों का उत्साह रहा चरम पर

कोरबा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोरबा में ऐतिहासिक साइकिल थान का आयोजन आज शनिवार को किया गया है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की पहल पर पहली बार 53 किलोमीटर लंबे साइकिल थान में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

महापौर संजूदेवी राजपूत और जिला पंचायत के सीईओ दिनेश कुमार नाग ने टीपीनगर चौक से साइकिल थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुक्त श्री पाण्डेय खुद भी प्रतिभागी बने और 36 प्रतिभागियों ने काफी प्वाइंट की वादियों को फतह किया।

इस आयोजन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर जोर दिया गया। निगम की स्वच्छता टीम ने काफी प्वाइंट की वादियों और मार्ग के ऑक्सी जोन से 3 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए निगम कार्यालय साकेत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top