गोलाघाट (असम), 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आहोम राज सत्ता के ऐतिहासिक रंग घर के चित्र को शराब बनाने वाली ओवैसी ग्रुप के द्वारा शराब की बोतल पर विज्ञापन के रूप में व्यवहार करने को लेकर टाई आहोम युवा छात्र परिषद, असम (टाइपा) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। टाइपा ने इस मामले में बुधवार को एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।
असम के ऐतिहासिक कृतिचिह्न रंग घर के चित्र को शराब की बिक्री के लिए विज्ञापन के रूप में व्यवहार किये जाने को लेकर टाइपा ने कड़े शब्दों ने निंदा की है। साथ ही शराब कंपनी से अतिशीघ्र शराब की बोतलों से विज्ञापन को वापस हटाने तथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की संगठन ने अपील की है। ऐसा नहीं होने पर टाइपा ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।
कंपनी ने ऑल सीजन नामक शराब की बोतलों पर रंग घर का चित्र लगाया है। इससे नाराजटाइपा के पदाधिकारियों ने इस मामले में सरुपथार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
