HEADLINES

चित्रकूट से ऐतिहासिक ‘राम यात्रा‘ शुरू, मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और मुरारी बापू ने किया रवाना

चित्रकूट से ऐतिहासिक ‘राम यात्रा शुरू

– श्रीलंका होते हुए 4 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी यात्रारीवा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट से शनिवार को श्रीराम वनगमन पथ पर आधारित ऐतिहासिक ‘राम यात्रा’ का शुभारंभ हुआ। चित्रकूट से सड़क मार्ग से होती हुई यह राम यात्रा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कथावाचक मुरारी बापू, डीआर आई के संगठन सचिव अभय महाजन, संत राम हृदय दास मदन पालीवाल की उपस्थिति में ‘राम यात्रा‘ की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कथावाचक मुरारी बापू द्वारा चित्रकूट से अयोध्या तक राम वन गमन पथ के मार्गो पर शुरू की गई यह 11 दिवसीय यात्रा प्रभु श्रीराम के वनवास काल में तय किए गए मार्गों को पुनर्जीवित करने और उन पवित्र स्थलों को श्रद्धालुओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। यह ‘राम यात्रा‘ विशेष ट्रेन से रामेश्वरम तक जाएगी। इसके बाद रामयात्रा हवाई मार्ग से श्रीलंका पहुंचेगी और इसके बाद यह यात्रा 4 नवंबर को वापस राम यात्रा अयोध्या आयेगी। इसके साथ ही राम यात्रा सड़क मार्ग से अत्रि मुनि आश्रम सती अनुसुइया चित्रकूट सतना भी पहुंची।

इस अवसर पर मुरारी बापू ने इस यात्रा को केवल भक्ति का नहीं, बल्कि संस्कृति और एकता का संदेश देने वाला बताया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे मध्य प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण कहा और श्रीराम के पदचिह्नों पर चलना भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान का प्रतीक बताया।____________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top