


नैनीताल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के अनेक स्थानों पर आयोजित होने वाले नंदा देवी महोत्सवों के प्रणेता नैनीताल के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव के 123वें संस्करण का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता नंदा पूरे प्रदेश को सामाजिक-राजनीतिक हर तरह के भेदों को भूलकर आध्यात्मिक शक्ति देने वाली देवी हैं। उनकी नंदा राजजात विश्व की सबसे बड़ी और दैवशक्ति का प्रत्यक्ष अनुभव कराने वाली पैदल यात्रा है। उन्होंने नैनीताल में दो विश्व युद्धों व कोरोना की महामारी के बावजूद बिना रुके अनवरत आयोजित हो रहे नंदा देवी महोत्सव कोयूनेस्को की सूची में शामिल कराने के लिये प्रयास करने का संकल्प जताया।
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा नंदा देवी मेले को प्रदेश के ए श्रेणी में शामिल बताते हुए इसके लिये अधिक आर्थिक सहायता की आवश्यकता जतायी। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा व मेलाधिकारी केएन गोस्वामी ने भी विचार रखे और महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
आयोजकों ने आयोजन स्थल श्रीराम सेवक सभा के भवन को भव्य रूप देने के लिये सांसद का आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों ने माता नंदा के भजन सुनाये। गायक एवं गीतकार नरेंद्र सक्सेना के माता नंदा को समर्पित गीत का विमोचन किया गया। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी व पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने महोत्सव की जानकारियां दीं। सांसद ने श्रीराम सेवक सभा के दल को परंपरागत तरीके से आगे लाल व पीछे सफेद ध्वज के साथ कदली लाने के लिये चयनित चोपड़ा ग्राम सभा के लिये पारंपरिक छोलिया नर्तकों के साथ रवाना किया। उनके साथ परंपरागत तौर पर रोपे जाने के लिये पर्यावरण प्रेमी यशपाल रावत की ओर से 21 स्थानीय प्रजातियों के पौधे भी भेजे गये। रावत ने पौधरोपण की इस परंपरा को अनवरत जारी रखने के लिये 25 हजार रुपये की एफडी आयोजक संस्था को सौंपी।
आयोजन में प्रदेश सरकार की दायित्वधारी शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व आईएफएस अधिकारी कपिल जोशी, सभा अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व अध्यक्ष गिरीश जोशी, मुन्नी तिवारी, डॉ. रमेश पांडे, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा व कई सभासद तथा भाजपा-कांग्रेस आदि राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ललित तिवारी, नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति व हेमंत बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
