
हिसार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के हिसार शहर की निवासी और टैरो रीडर ऋचा एन गोयल को मुंबई में आयोजित सोलफुल बिज़नेस रिट्रीट 2025 समारोह के दौरान प्रतिष्ठित एम्प्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद हेमा मालिनी तथा उनके मार्गदर्शकों द्वारा उन्हें ऑक्ल्ट विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।इस अवसर पर फीयरलेस ऐंड फेमिनिन नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें देशभर की 27 प्रेरणादायक महिलाओं की कहानियाँ प्रकाशित की गई हैं। ऋचा की आत्मिक यात्रा ‘दि लाइट विदिन : ऋचा’ ज़ जर्नी फ्रॉम साइलेंस टू सोल पर्पज़’ भी इस पुस्तक का हिस्सा है।कोलकाता में जन्मी ऋचा का विवाह हरियाणा के नवीन गोयल से हुआ और वे वर्तमान में हिसार के सेक्टर 14 में निवास कर रही हैं। एक समर्पित गृहिणी के रूप में परिवार और बच्चों की ज़िम्मेदारियां निभाते हुए भी उनके भीतर आत्मिक विकास और समाज सेवा की गहरी प्रेरणा बनी रही। वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी के दौरान आत्ममंथन करते हुए उन्होंने अपने भीतर की आवाज़ सुनी और अपनी आत्मा के उद्देश्य की ओर कदम बढ़ाया।ऋचा ने दि ऑक्ल्ट एकेडमी की संस्थापक हरप्रीत कौर और अभिषेक के मदान से मार्गदर्शन प्राप्त किया और अगस्त 2022 में अपने प्रोफ़ेशनल सफर की शुरुआत की। आज वे एक प्रमाणित टेरो रीडर, न्यूमरोलॉजिस्ट, वास्तु सलाहकार, आकाशिक रीडर और क्रिस्टल हीलर हैं। वे रे ऐंड गाइडेंस नामक संस्था की संस्थापक भी हैं और अब तक 500 से अधिक लोगों को मार्गदर्शन व उपचार प्रदान कर चुकी हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
