Haryana

हिसार की एलीट स्विम अकादमी के तैराकों ने सहोदय प्रतियोगिता में जीते पांच सर्वश्रेष्ठ खिताब

पांच सर्वश्रेष्ठ तैराक के खिताब जीतने वाले एलीट स्विम अकादमी के तैराक।

हिसार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । एलीट स्विम अकादमी के तैराकों ने सहोदय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच सर्वश्रेष्ठ तैराक खिताब अपने नाम किए। प्रतियोगिता में दीक्षिता शर्मा को अंडर-19 वर्ग में तीन स्वर्ण पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया। इनायत मोर ने असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए अंडर-17 वर्ग में तीन स्वर्ण पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब जीता, जबकि रूनी मोर के दृढ़ संकल्प ने अंडर-14 वर्ग में एक स्वर्ण और तीन रजत पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब जीता।लड़कों के वर्ग में अरुणोदय और यशस्वी ने दबदबा बनाया और दोनों ने तीन-तीन स्वर्ण पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब हासिल किया। रक्षिता और रमन शर्मा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। कृतिका, नैतिक, तोयेश और मेहुल ने भी दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रभावित किया। अरियाना ने एक रजत पदक जीता। समर ओर रिया ने एक कांस्य व दो रजत पदक किया।उल्लेखनीय रूप से, पांच वर्षीय सहमत ने भी कांस्य पदक जीतकर अपनी छाप छोड़ी। सभी तैराकों ने अपने-अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया।एलीट स्विम अकादमी हिसार ने अपनी प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए तैराकी समुदाय पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कोच जतिन और अकादमी के प्रधान महावीर व करीना बिश्नोई सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्विमर्स को बधाई दी। जिला खेल तैराकी कोच विकास व जिला खेल अधिकारी नरेश सैनी ने भी सभी स्विमर्स, उनके प्रशिक्षकों व माता पिता को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top