Haryana

हिसार : महिलाओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीक

महिलाओं व छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखाते कोच रोहतास कुमार।

सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं व गृहणियों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असामाजिक तत्वों का मुकाबला करने एवं आत्मरक्षा

के लिए महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने निशुल्क प्रशिक्षण

दिया। समाजसेवी व व्यवसायी संदीप कुमार द्वारा तेलियान पुल के पास आयोजित किए गए एक

दिवसीय शिविर में कोच रोहतास कुमार ने महिलाओं को अपना बचाव करने की सरल तकनीक सिखाई।

इसके साथ ही उन्होंने इस तकनीक का अभ्यास भी करवाया। इस अवसर पर प्रियंका, आरजू व हिमानी

ने शिविर के प्रबंधन का कार्यभार संभाला।

शिविर के आयोजक संदीप कुमार ने मंगलवार काे कहा कि कई बार असामाजिक तत्व महिलाओं को परेशान

करना शुरू कर देते हैं। ऐसी स्थिति में सेल्फ डिफेंस तकनीक काफी कारगर साबित हो सकती

है। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखने वाली महिलाएं अपना बचाव सरलता से कर सकती

हैं। इतना ही नहीं उनमें भरपूर आत्मविश्वास का संचार भी हो जाता है, जो जीवन के हर

पड़ाव में फायदेमंद साबित होता है।

इस शिविर में 70 से अधिक महिलाओं व छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सेल्फ

डिफेंस स्पोर्ट्स सोसायटी के फाउंडर रोहतास कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि ज्यादा

से ज्यादा छात्राओं व गृहणियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिले ताकि वे अपनी सुरक्षा

स्वयं कर सकें। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को हथियार

की तरह प्रयोग करके किसी भी असामाजिक तत्व को मात दी जा सकती है। इसके साथ ही सेल्फ

डिफेंस प्रशिक्षण से बहुआयामी विकास में भी सहायता मिलती है। शिविर के समापन पर कोच

रोहतास कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top