
नेताजी सुभाष जन कल्याण संगठन हिसार की बैठक जिंदल पार्क में आयोजित हुईहिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाष जन कल्याण संगठन की बैठक जिंदल पार्क में हुई। बैठक में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी शर्मा ने की। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य, जिला उपाध्यक्ष विपिन मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष हवा सिंह पानू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में फैसला लिया गया है हर माह के पहले रविवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि 15 अगस्त पर जिला प्रशासन द्वारा होने वाले सम्मान समारोह के संदर्भ में उपायुक्त से भेंट की जाएगी। उपायुक्त को जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं और उत्तराधिकारियों की लिस्ट दी जाएगी ताकि जिला प्रशासन उस लिस्ट के हिसाब से सबको आमंत्रित कर सकें और हर बार की तरह स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं तथा उनके उत्तराधिकारियों को होने वाली परेशानी से बचा जा सके। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों में नवीन खरक पूनिया, जगबीर सिंह, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, चंद्रकांत, सुरेन्द्र डूडी, चांदनी राम, रणसिंह, रामभगत, ओमप्रकाश, मांगेराम, भगवान दयाल शर्मा, खजान सिंह, राम लखन, सुरेश, वेदप्रकाश, भालू सिंह, मुरारी लाल शर्मा, बलवान सिंह, धर्म पाल, साधिका अरोड़ा शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
