Haryana

हिसार : भतीजी की शादी के दिन चाचा ने निगला जहर, मौत

नागरिक अस्पताल में मृतक जंगबहादुर के परिजनों के बयान दर्ज करते पुलिस अधिकारी।

हिसार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव

उमरा में विवाह की खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब शादी के दिन 58 वर्षीय

चाचा जंगबहादुर ने खेत में बने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी उपचार

के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगबहादुर के बड़े

भाई की बेटी की शुक्रवार को शादी थी और पूरा परिवार विवाह की तैयारियों में व्यस्त

था। इसी दौरान जंगबहादुर खेत में बने कमरे की ओर चले गए, जहां उसने जहरीले पदार्थ का

सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन के कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन

उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार रात

को जंगबहादुर ने दम तोड़ दिया।

जंगबहादुर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने

निजी अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के

शवगृह में रखवाया। जहां पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते

हुए शनिवार काे शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई मुनीश कुमार

ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार, जंगबहादुर नशे का आदी था और उन्होंने नशे

की हालत में ही गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। मृतक जंगबहादुर के दो बेटे

और एक बेटी है, जो सभी अविवाहित हैं और खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

इस आकस्मिक घटना से घर में गहरा शोक छा गया और गमगीन माहौल में विवाह समारोह सम्पन्न

करवाया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर