Haryana

हिसार : तिरंगा भारत की आन-बान और शान का प्रतीक : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

गुजवि में निकाली गई तिरंगा यात्रा, कुलपति ने किया शुभारंभहिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी तथा यूथ रेड क्रॉस क्लब के सौजन्य से निकाली गई तिरंगा यात्रा शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है। आजादी के पर्व पर हम सबको अपने घरों पर तिरंगा लगाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने तथा आजादी के पर्व को उल्लास से मनाने के लिए प्रेरित करें। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, बलिदान और एकता का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा हम सभी में राष्ट्रप्रेम की नई ऊर्जा जगाती है और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना को प्रबल करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना है। तिरंगा यात्रा का संयोजन एनसीसी समन्वयक प्रो. राजीव कुमार तथा एनएसएस समन्वयक डा. महावीर प्रसाद ने किया। तिरंगा यात्रा कुलपति कार्यालय से आरंभ होकर सिटी गेट नंबर 3, पुराना कैंपस, बालिका छात्रावास तथा अमृता देवी सर्कल से होते हुए एनएसएस कार्यालय तक पहुंची। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, डीन स्टूडेंटस वेल्फेयर प्रो. अनिल कुमार तथा प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह, आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top