Haryana

हिसार : ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ने किया क्लबों के नवनियुक्त समन्वयकों के लिए सम्मान व संकल्प समारोह

मुख्यातिथि प्रो. संदीप राणा को सम्मानित करते ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. प्रताप मलिक।

हिसार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

की ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट के सौजन्य से सम्मान एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में 2024-25 के कार्यरत समन्वयकों और सत्र 2025-26 के नव-नियुक्त समन्वयकों

सहित 130 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 10 क्लबों और समितियों

के समन्वयकों का स्वागत किया गया एवं नियुक्ति दी गई। इन समितियों को विद्यार्थियों

की रोजगार क्षमता बढ़ाने और उद्योग से जुड़ाव मजबूत करने के उद्देश्य से गठित किया गया

है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे अपने संदेश में सैल को बधाई देते हुए कहा

कि क्लबों एवं समितियों के माध्यम से विद्यार्थियों की संभावनाओं को सही दिशा में अग्रसर

करने का यह एक सराहनीय प्रयास है। ये पहल न केवल कौशल विकास में सहायक हैं बल्कि रोजगार

क्षमता बढ़ाने और विद्यार्थियों को भावी करियर अवसरों के लिए तैयार करने में भी महत्वपूर्ण

भूमिका निभाती हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति के तकनीकी सलाहकार (मानव संसाधन

प्रबंधन) प्रो. संदीप राणा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएसईएल हिसार के निदेशक पंकज

असीजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने

की। प्रो. राणा ने अपने संबोधन में लक्ष्य-उन्मुख और आत्म-प्रेरित होने पर बल दिया। पंकज असीजा ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को

दीर्घकालिक लक्ष्यों के रूप में लेने, मजबूत संप्रेषण कौशल विकसित करने और टीमवर्क

को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। स्वागत भाषण में डॉ. प्रताप सिंह ने पूर्व समन्वयक टीम की समर्पण भावना की

सराहना की और नए सदस्यों को प्रतिबद्धता एवं उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने के

लिए प्रेरित किया।

धन्यवाद ज्ञापन ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट के सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह

ने प्रस्तुत किया। संचालन संयुक्त समन्वयक देवयानी ने किया तथा समन्वय कार्य का दायित्व

ओवरऑल प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर हर्ष यादव ने निभाया। इसमें संयुक्त समन्वयक श्रुति, मोहित

और देवयानी सहित समर्पित छात्र स्वयंसेवकों की टीम ने सहयोग किया। पूर्व टीम के सदस्यों

को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट योगदान और शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठता प्रमाण

पत्र भी प्रदान किए गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top