Haryana

हिसार : शिक्षक राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने वाला सच्चा पथ प्रदर्शक : प्रो. बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

हकृवि के कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय

में छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम

में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ कैंपस स्कूल

की निदेशिका श्रीमती संतोष कुमारी भी उपस्थित रही।

कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक

एवं राष्ट्र का शिल्पकार होता है। शिक्षक समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाता है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं। आज के विद्यार्थी

ही कल के राष्ट्र निर्माता होंगे। यदि शिक्षक अपनी भूमिका को निष्ठा, समर्पण और आदर्शों

के साथ निभाए, तो निश्चित ही समाज और राष्ट्र का नवनिर्माण सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर

होगा।

कैंपस स्कूल की निदेशिका श्रीमती संतोष कुमारी ने कहा कि शिक्षक का जीवन में

महत्वपूर्ण रोल होता है। समय के बदलाव के साथ शिक्षकों के समक्ष चुनौतियां भी हैं।

उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कौशल, ज्ञान, दृष्टिकोण, इच्छा शक्ति और आत्मसंयम

के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता,

स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारे का संवाहक है। शिक्षक विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी,

ज्ञान, नवाचार, कौशल विकास की ओर प्रेरित करके उन्हें वैश्विक प्रति स्पर्धा के योग्य

भी बनता है।

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ.

एसके पाहुजा ने सभी का श्लोक के माध्यम से स्वागत किया और शिक्षक दिवस के बारे में

विस्तार से बताया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. दीपक कौशिक ने पारित किया। मंच का संचालन पिंकी

अहलावत ने किया। इस अवसर पर यशिका, प्राचिता, दीपिका, निशिता और इशिका ने भी शिक्षक

दिवस पर कविता एवं निबंध के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top