Haryana

हिसार : स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाल लोगों को किया जागरूक

दौरान विद्यार्थियों व शहरवासियों को प्रेरित करते सदस्य।

स्वदेशी संकल्प यात्रा निकालकर शिक्षण संस्थानों में स्वदेशी की जगाई अलख

हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुरू की गई आठ दिवसीय

स्वदेशी संकल्प यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। दूसरे दिन कैमरी रोड स्थित

डीएवी स्कूल से यात्रा शुरू की गई। बैनर, फ्लैक्स व झंडों से सुसज्जित स्वदेशी संकल्प

यात्रा देखकर सभी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं प्रपत्र बांटकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद

के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही माइक से उदबोधन करते हुए लोगों को स्वदेशी विचारधारा

अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वदेशी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार काे राकेश चराया, अनिल कौशिक, मोना जैन, स्नेहलता,

ऋचा जांगड़ा, तारा देवी, प्रदीप बामल, नरेश राजली, अभिषेक सोलंकी, महेंद्रपाल, अमन

बजाज, भूपेंद्र कुमार, देवेंद्र अग्रवाल, रितुराज व श्याम सैनी ने विशेष भूमिका निभाई।

मनोनीत पार्षद गगन शर्मा, पार्षद संतोष सैनी, राजेश अरोड़ा, सुरेश जांगड़ा, राजेंद्र

कुमार बिडलान, गुलाब सिंह, महेंद्र ठकराल व सत्यपाल पानू का भी विशेष सहयोग रहा। इनके

साथ ही संजीव शर्मा, राकेश चराया व अनिल गोयल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

स्वदेशी संकल्प यात्रा ने डीएवी स्कूल, डिवाइन हार्ट स्कूल, गलैक्सी स्कूल

व गंगवा के गवर्नमेंट स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्वदेशी की विस्तृत

जानकारी प्रदान की और स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही आजाद नगर

मार्केट, सेक्टर-15 मार्केट व हाउसिंग बोर्ड मार्केट सहित विभिन्न बाजारों व कई शिक्षण

संस्थानों में यात्रा निकाली गई। यह स्वदेशी संकल्प यात्रा 25 सितंबर तक जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top