Haryana

हिसार : स्वदेशी केवल नारा नहीं बल्कि ये विकसित भारत की नींव : रणबीर गंगवा

पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री रणबीर गंगवा।

भाजपा सरकार में खूब फल-फूल रहा स्वदेशी कारोबाद, विदेशों में बढ़ी मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता विपक्ष पर कांग्रेसी ही उठा रहे उंगली, गुट

बनी कांग्रेस

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री

रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को

साकार करने के लिए हमें स्वदेशी के रास्ते पर चलना होगा। स्वदेशी केवल नारा नहीं बल्कि

विकसित भारत की नींव है।

रणबीर गंगवा शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे

थे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का नारा ही हमारे विकसित भारत का मंत्र, लक्ष्य व शक्ति

है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि विकसित भारत के लिए स्वदेशी को प्राथमिकता दें,

देश के कारीगरों, किसानों, व्यापारियों व उद्यमियों का बनाया सामान खरीदकर हम उन्हें

सम्मान दें। हम यह तय कर लें कि जो भी सामान खरीद रहे हैं, वह स्वदेशी होना चाहिए और

उसमें देश की मिट्टी की खुशबू आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के स्वदेशी आइटम

विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और इनकी मांग बढ़ रही है।

रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद

स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाने लगा, जिसके चलते आज हमारा स्वदेशी कारोबार खूब फल-फूल

रहा है और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री ने हमें सिखाया है कि

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करके इसे विकसित बनाना हमारे हाथ में है। केन्द्र व प्रदेश

की भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नियमों व सिद्धांतों पर चलते हुए अंतिम

पंक्ति में खड़े पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास में लगी है और सरकार के

ये प्रयास सार्थक भी हो रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी द्वारा राव नरेन्द्र को प्रदेश अध्यक्ष व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

को विपक्ष का नेता बनाए जाने बारे चर्चा करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि चुनाव के एक

साल बाद दोनों पदों पर नियुक्ति हुई है और इस पर खुद कांग्रेस के ही लोग सवाल उठा रहे

हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई दल नहीं बल्कि गुट है। कांग्रेस के लोगों को अपना

परिचय देते हुए बताना पड़ता है कि वो किस गुट का नेता है। पत्रकार वार्ता में मंत्री के अलावा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, महामंत्री

आशीष जोशी, जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपरा, जिला परिषद

चेयरमैन् सोनू डाटा, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, मनदीप मलिक, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा,

सुरेन्द्र सैनी, अनिल गोदारा व नरेश नैन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top