Haryana

हिसार : छात्राओं ने ‘अनसुलझे प्रश्न’ नाटक के माध्यम से दर्शाई नारी की व्यथा

नाटक में प्रस्तुति देती विद्यालय गंगवा की छात्राएं।
नाटक में प्रस्तुति देती विद्यालय गंगवा की छात्राएं।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला

का समापन

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में

20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का समापन हुआ। यह 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला कला एवं सांस्कृतिक

कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से विद्यालय में लगाई गई। कार्यशाला के अंतिम दिन नाटक

‘अनसुलझे प्रश्न’ का मंचन विद्यालय प्रांगण में ही किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती सुमेधा ने मंगलवार काे सरस्वती

मां के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं

ने मनमोहक गणेश वंदना द्वारा नाटक की शुरुआत की। नाटक में छात्राओं ने नारी की कई व्यथाओं

को अलग-अलग रूप से व्यक्त किया। नाटक में कई सामाजिक प्रश्नों को उठाया गया। नाटक में

समाज के एक पहलू को रखकर बताया गया कि आज भी किसी पीड़ित नारी से वही सवाल पूछे जाते

हैं क्यों कोई नहीं था साथ में, क्यों गई अकेली रात में, क्या मेकअप था, क्या गहने

थे, क्या छोटे कपड़े पहने थे? नाटक में बताया गया नारी को लक्ष्मीबाई बनकर धैर्य, निडरता

और वीरता से प्रत्येक प्रश्न का जवाब अपने आत्मविश्वास से देना होगा और यदि फिर भी

यही सामाजिक प्रश्न अनसुलझे रहे तो उसे अपनी कोख को बंध्य कर देना होगा। ना ही किसी

पुरुष को जन्म देना होगा और न ही किसी स्त्री को और तब होगा इस सृष्टि का महाविनाश।

यदि इस सृष्टि का उदय नारी से हुआ है तो उसका अंत भी उसी नारी से होगा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा

का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में रंगमंच का हमेशा अच्छा योगदान

रहा है। नाटक बच्चों को सहयोग के लिए प्रोत्साहित करता है। नाटक सकारात्मक संदेश देता

है चाहे वह नारी सुरक्षा पर हो या राष्ट्रीय चेतना पर। नाटक के निर्देशक सतीश चंद्र

ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का तथा विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त

किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top