
हिसार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार की दो होनहार छात्राओं रिया और तमन्ना ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में चेन्नई में आयोजित 21वें सब जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा को प्रथम स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं। इनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक आरएस सिंधु ने गुरुवार काे दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर अभ्यास और समर्पण का परिणाम है।प्रधानाचार्या अनीता पन्नू दलाल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व दिया जाता है। यही कारण है कि हमारे खिलाड़ी हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं।विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रामनिवास श्योकंद ने बताया कि फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम को हरा कर हरियाणा की टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया। उल्लेखनीय है कि रिया और तमन्ना दोनों बचपन से ही नियमित रूप से सुबह-शाम खेल अभ्यास करती रही हैं। उनका समर्पण और मेहनत खेल मैदान पर स्पष्ट रूप से नजर आता रहा है। खेल प्रशिक्षक श्री शयोकंद ने दोनों खिलाड़यों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
