Haryana

हिसार : विद्यार्थियों ने मोक्ष वृद्धाश्रम में बनाई रंगोली, बुजुर्गों के साथ खेलकर उठाया आनंद

मोक्ष वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात करते विद्यार्थी।

हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए ब्लूमिंग डेल्स स्कूल

के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मोक्ष वृद्धाश्रम का दौरा किया। यहां पर विद्यार्थियों

ने बुजुर्गों से मुलाकात करके उनका कुशलक्षेम जाना और दैनिक गतिविधियों की जानकारी

ली। इस दौरान बच्चों ने मंगलवार काे बुजुर्गों के साथ खेल खेलकर आनंद भी उठाया। इतना ही नहीं बहुत

से विद्यार्थियों ने मोक्ष वृद्धाश्रम में रंगोली बनाकर अपनी कुशलता का परिचय भी दिया।

बच्चों ने बुजुर्गों में बिस्कुट व रस वितरित किए और अपने विद्यालय व पाठ्यक्रम से

जुड़ी बातें भी साझा की।

बुजुर्गों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने जीवन के अनुभवों

से रूबरू करवाया। विद्यार्थियों से बातचीत करके सभी बुजुर्ग काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए। उन्हें

ऐसा प्रतीत हुआ मानो उनके अपने बच्चे, पोता-पोती, दोहता-दोहती उनसे मिलने आए हों। मोक्ष

वृद्धाश्रम की संरक्षक माता पंकज संधीर व प्रधान विजय भृगु ने बताया कि समय-समय पर

विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ समय बिताते

हैं। बहुत से विद्यार्थी अपना जन्म दिन भी यहीं परिसर में मनाते हैं। उन्होंने बताया

कि ऐसी गतिविधियों से बुजुर्गों में नव ऊर्जा का संचार हो जाता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top