Haryana

हिसार की छात्रा ने खेल महाकुंभ में जीता स्वर्ण पदक, अब राज्य स्तर पर दिखाएगी दम

स्वर्ण पदक विजेता छात्रा अनिशा को सम्मानित करते मुख्याध्यापक नरेंद्र सेठी व स्टाफ सदस्य।

हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय खेल महाकुंभ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन महावीर स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में जीनियस हाई स्कूल, गांव खेड़ी बरकी की दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा अनिशा पुत्री बलवान सिंह ने 73 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनिशा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल में पहुंचने पर अनिशा का जोरदार स्वागत किया गया और बधाई दी गई।अनिशा अब 15 से 17 जुलाई तक फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर जीनियस हाई स्कूल के मुख्याध्यापक नरेन्द्र सिंह सेठी और समस्त स्कूल स्टाफ ने अनिशा को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अनिशा की मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुख्याध्यापक नरेंद्र सेठी ने शनिवार काे कहा कि अनिशा ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। हमें विश्वास है कि वह राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और जिले का गौरव बढ़ाएगी। स्कूल स्टाफ ने भी अनिशा को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।अनिशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, शिक्षकों और परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्कूल और गुरुजनों की आभारी हूं, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। अनिशा की इस सफलता ने अन्य छात्रों को भी खेल और पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। अब सभी की निगाहें फरीदाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां अनिशा से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top