Haryana

हिसार : एसटीएफ ने एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश पकड़े

एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपी।

इस वर्ष 17 मार्च से फरार चल रहे थे दोनों आरोपी

हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार एसटीएफ टीम ने

बड़ी कार्रवाई करते एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान रोहतक

​के गांव भैणी महाराज निवासी मंजीत व हिसार के बास बादशाहपुर निवासी सोनू के रूप में

हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एसटीएम प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने शनिवार

को बताया कि टीम को उप निरीक्षक अनूप कुमार के जरिए सूचना मिली थी कि कानपुर लॉजिस्टिक

पार्क प्राइवेट लिमिटेड के 3.92 करोड़ रुपये की निक्कल प्लेट (23.835 टन) से भरा कंटेनर

गायब करने के मामले में वांछित आरोपी कहीं फरार होने की फिराक में खड़े हैं। सूचना

के बाद एसटीएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को काबू किया।

इनकी गिरफ्तारी पर कानपुर

पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों आरोपी इस वर्ष 17 मार्च से

फरार चल रहे थे और कानपुर पुलिस को उनकी तलाश थी। पूछताछ के बाद सामने हुए खुलासे के अनुसार नीलेश

तिवारी कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्राईवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर ने थाना पनकी

कानपुर में एक शिकायत दी थी कि उसके अधीन गाड़ियां संचालित होती है। इस वर्ष 17 मार्च

को कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने फोन से बताया कि ट्रक नंबर यूपी-78 सीएन

8174 में अलाट ड्राइवर अजय यादव के नाम है।

कानपुर पनकी स्थित लॉजिस्टिक पार्क में करोड़ों

रुपये कि निकिल चोरी की घटना में इससे चार महीने पहले घटना के बाद कम्पनी के जनरल मैनेजर

मनीष सहाय को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी हुई

थी। जनरल मैनेजर और गिरोह के सरगना के बीच संपर्क की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जीएम

को काबू किया था। पुलिस को इस बात के भी सुराग मिले थे कि निकिल चोरी में भी जनरल मैनेजर

की भूमिका थी। वो चोर गैंग के सम्पर्क में था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top