Haryana

हिसार : लगातार जनकल्याण की नीतियां लागू कर रही प्रदेश सरकार : कुलदीप बिश्नोई

हलकावासियों की समस्याएं सुनते पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई।

विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं बचा

आदमपुर क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व सांसद

हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश

की भाजपा सरकार ने प्रत्येक हलके में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। यही

कारण है कि आज प्रदेश में प्रत्येक हलके में विकास कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं। यह

बात विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है।

यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई ने गुरुवार काे आदमपुर हलका

के दौरे के दौरान कही। दौरे के दौरान उन्होंने हलका के विभिन्न गांवों में अपनों के

सुख-दुख में शिरकत की। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी

आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं और उनको प्रदेश की आम जनता के हितों की परवाह है।

यही

कारण है कि प्रदेश सरकार लगातार जनकल्याण को लेकर नीतियां लागू कर रही है। हाल ही में

लाडो लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार ने लागू की है। इस योजना से प्रदेश की महिलाओं को

काफी फायदा होगा और वो आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार कहने

की बजाय करने में विश्वास रखती है। नलवा हलका की धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री ने नलवा

हलका के विकास को लेकर खुलकर घोषणाएं की हैं। आदमपुर हलका के विकास को लेकर भी मुख्यमंत्री

पूरी तरह से गंभीर हैं। नलवा हलका के विकास को लेकर जो भी मांग मुख्यमंत्री से की जाती

है वो बिना किसी देरी के उसे मंजूरी दे देते हैं। दौरे के

दौरान नलवा हलका के विधायक रणधीर पनिहार सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top