
हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने जिले के गांव कैमरी और आर्य नगर को महाग्राम योजना में शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी हैकैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शनिवार काे बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दोनों गांवों को महाग्राम योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। सरकार की मंजूरी के बाद अब इन गांव में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यहां पब्लिक पार्क, स्ट्रीट लाइट, सिटी बस सर्विस कनेक्टिविटी, पेयजल व सीवरेज कनेक्शन, ट्रीटमेंट प्लांट, (एसटीपी) सड़क, ड्रेनेज सिस्टम जैसे कार्यों को त्वरित गति से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने महाग्राम योजना आरंभ की थी। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘महाग्राम’ योजना पर तेज गति से कार्य आरंभ कर दिया है। 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं देने की इस योजना को चरणबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाने की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर ली गई है। योजना के तहत पब्लिक हेल्थ, विकास एवं पंचायत, पीडब्ल्यूडी, बिजली, सिंचाई व मार्केटिंग बोर्ड आदि विभागों को जोड़ा गया है। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने गांव कैमरी और आर्य नगर को महाग्राम योजना में शामिल किए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना गांवों से शहरों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे गांव में ही शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
