
हिसार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सृष्टि वूमेन एंपावरमेंट सोसायटी की ओर से आजाद
नगर स्थित कबीर छात्रावास में करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंजू
पोपली मुख्य अतिथि रही जबकि सोसायटी अध्यक्ष सुनीता रेड्डू ने मुख्यातिथि का बुके देकर
स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर तरूणा कुहाड़, वर्षा गर्ग, डिंपल
सुंडा, प्रियंका सिहाग, कमलेश वर्मा, मोहित गर्ग, रूबी, बृजलता व मीना मलिक उपस्थित
रही। कार्यक्रम में मंच संचालन सुशीला सिंधु व राज्य ने किया। इस अवसर पर करवा क्वीन
वह डांस क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
करवा क्वीन की विजेता सुनीता व डांस क्वीन की विजेता अनु पांचाल रही। डांस
क्वीन की प्रथम रनर अप शिल्पा व द्वितीय रनरअप सीमा रही। करवा क्वीन की प्रथम रनरअप
मीना मलिक व द्वितीय रनरअप अमीषा रही। कार्यक्रम में दर्शकों ने तंबोला व पास दा पिल्लो
गेम का आनंद उठाया। तंबोला की विजेता सुशीला, डिंपल सुंडा व मंजू पोपली रही।
सृष्टि वूमेन एंपावरमेंट सोसायटी की अध्यक्ष सुनीता रेड्डू ने साेमवार काे बताया कि सोसायटी
का मुख्य उद्देश्य आजाद नगर क्षेत्र की महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच
प्रदान करता है। सेक्टरों की महिलाओं के लिए तो इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने
के लिए बहुत अवसर हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी महिलाओं को सोसाइटी द्वारा पुरस्कृत
किया गया और उनको ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
