
इंटर-कॉलेज महिला व पुरुष वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजनहिसार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में हुई इंटर-कॉलेज महिला व पुरुष वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुरूष व महिला वर्ग दोनों में यूटीडी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल ने की।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार काे इस अवसर पर कहा कि खेल मानव के स्वास्थ्य व अनुशासन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय यूटीडी तथा सम्बद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों को हर संभव तथा उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का हवाला देते हुए बताया कि गुजविप्रौवि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पहचान मजबूत कर रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि महिला वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दयानंद महाविद्यालय हिसार द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीम मेें रितिका, मुन्ना देवी, शर्मिला व खुशी शामिल रही। उपविजेता टीम में निशांत जहान, नेहा, आरती व प्रमित शामिल रही। पुरुष वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दयानंद महाविद्यालय हिसार ने द्वितीय तथा सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम मेें प्रशांत, निकुंज, मानव, हिमांशु शर्मा व मयंक शामिल रहे। उप विजेता टीम आयूष, ओजस्वी बंसल, कुशाग्रा मित्तल व विजय कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, ओपी भादू व गंगादत्त यादव सहित अन्य कोच उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर