Haryana

हिसार : स्पीकाथॉन क्लब ने किया एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के स्पीकाथॉन क्लब की

ओर से कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डेटा विज्ञान विभाग (एआई-डीएस) के अंतर्गत एक्सटेम्पोर

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा

साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रो. धर्मेन्द्र कुमार ने शुक्रवार काे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है।प्रतियोगिता के

निर्णायक मंडल में शिक्षक कुलबीर, ज्योति, लक्ष्या व अनिल शामिल रहे। प्रतिभागियों

ने विविध विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के

आत्मविश्वास, भाषा प्रवाह और विषय प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया।

परिणाम की घोषणा में तमन्ना ने ‘व्यक्तित्व विकास’ विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेधावी ने ‘सामाजिक

सेवाओं की खुशी’ विषय पर अपने विचार रखते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि युयुत्सु ने

‘’माई रोल मॉडल एंड वाय आई एडमायर देम’ विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य

देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में त्वरित

सोच, प्रभावशाली संवाद और नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा। आयोजन को स्पीकाथॉन क्लब,

टीपी सेल द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top