Haryana

हिसार : गीली पराली पर फिसलकर कीकर से जा टकराई बस, कोई हताहत नहीं

अनियंत्रित होकर कीकर से टकराई बस।

हिसार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव सुलखनी से धांसू

रोड पर फैली पराली व बरसात की वजह से हुए गीलेपन के चलते रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार

हो गई। इस रोड पर जा रही बस अचानक गीली पराली की वजह से अनियंत्रित हो गई और एक कीकर

के पेड़ से टकराकर रूक गई। बस के अचानक कीकर से टकराने के कारण यात्रियों में अफरा—तफरी मच गई लेकिन इसमें

किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन के हिसार डिपो की बस सोमवार सुबह सुलखनी

से धांसू रोड से हिसार आ रही थी कि रोड पर फैली गीली पराली से फिसल कर सड़क से उतर

गई। यह बस घिराय से सुलखनी, धांसू होते हुए हिसार आ रही थी। सुलखनी से धांसू मार्ग

पर धांसू मोड़ के पास हुआ बस अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस

को संभाला, जिससे बस कीकर से पेड़ से टकराई।

आसपास के लोगों ने पहुंचकर यात्रियों की

सहायायता की। बस के आगे के हिस्से को हल्का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि

सड़क पर धान की पराली गिरी हुई हैं। बारिश के चलते यह गीली हैं और यहां कीचड़ भी फैला

है। इससे यह मार्ग फिसलन भरा हो गया है। इसी पराली पर बस के टायर स्लिप हो गए और चालक

ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान बस सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top